Saturday, 2 January 2016

नारी शक्ती

सभी ने कहा तू नारी है 
हर हाल मे तू हारी है 
आसमान पे चढ़ने वाली 
तुझपे छायी बीमारी है

मैने कहा उनसे 
माना के मे नारी हूँ 
पर सब पे आज मे भारी हूँ 
झांसी से लेकर बेदी तक 
सफलता की एक सवारी हूँ

सागर नवनाथ ननावरे
लेखन 3जनवरी 2016

0 comments:

Post a Comment

 
;